सीलबंद स्ट्रांग रूम तिहरी सुरक्षा के दायरे में रहेंगे, चौबीसों घंटे कड़ी सुरक्षा

 

लोक सभा निर्वाचन-2024 के लिए मतदान संपन्न कराने के बाद यमुनोत्री,गंगोत्री एवं पुरोला क्षेत्र के सभी बूथों से पोलिंग पार्टियां सकुशल जिला मुख्यालय लौट आई हैं। जिसके बाद इन तीनों क्षेत्रों के पोल्ड ईवीएम एवं वीवीपैट्स को स्ट्रॉंग रूम में जमा कर उन्हें सीलबंद कर दिया गया है। सभी स्ट्रॉंग रूम अब त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे और इनकी चौबीसों घंटे सीसीटीवी से निगरानी होगी। विधानसभा क्षेत्रवार पोल्ड ईवीएम एवं वीवीपैट्स को रखने के लिए राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार अलग-अलग स्ट्रॉंग रूम बनाकर इनकी सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। सभी सीलबंद स्ट्रॉंग रूम तिहरी सुरक्षा दायरे में रहेंंगे। जिनके आंतरिक सुरक्षा घेरे की जिम्मेदारी केन्द्रीय सुरक्षा बल संभालेंगे और इसके बाहरी दो सुरक्षा घेरों पर क्रमशः राज्य के सशस्त्र सुरक्षा बल एवं राज्य पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जय किशन तथा माईक्रो ऑब्जर्वर आकाश सिंह के साथ ही राजनैतिक दलों तथा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में
तीनों विधानसभा के एआरओ द्वारा स्ट्रांग रूम को विधिवत सील करवाया गया। इस दौरान भाजपा के प्रतिनिधि मनोज चौहान, कांग्रेस के प्रतिनिधि दिनेश गौड़ तथा निर्दलीय प्रत्याशी के प्रतिनिधि दीपक भट्ट उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रॉंग रूम्स की सुरक्षा को लेकर ब्रीफिंग कर कहा कि स्ट्रॉंग रूम व इसके आस-पास चौबीसों घंटे कड़ी चौकसी रखी जाय और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को निर्धारित सुरक्षा घेरे के अंदर कतई प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *