टिहरी संसदीय सीट पर भाजपा उम्मीदवार राज्यलक्ष्मी के लिये वोट जुटाने को आज पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने गंगोत्री धाम में मां गंगा का आशीर्वाद लेकर गंगोत्री घाटी के मुखवा,धराली,हर्षिल,बगोरी, झाला,जसपुर, पुराली आदि गांवों में जाकर जनसंपर्क किया और भाजपा के पक्ष में मतदाताओं से वोट की अपील की। इस दौरान गांवों में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के विकास, मोदी की गारंटी,केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं समेत लोगों को मिल रही योजनाओं के लाभ आदि को भी लोगों के बीच रखा। जनसंपर्क में जुटे भाजपाइयों ने ग्रामीणों से देश के विकास,सबका साथ सबका विकास की बात रख भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की। जनसंपर्क टीम में निवर्तमान सभासद देवराज सिंह बिष्ट,विजय उनियाल, खुशाल सिंह पंवार, राकेश बिजल्वाण समेत अन्य शामिल रहे।