रामचन्द्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के गृह विज्ञान एवं चित्रकला विभाग में आज एक दिवसीय टाई एंड डाई व प्रिंटिंग तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों विभाग के स्नातकोतर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्रों को कार्यशाला में वस्त्रों को रंगने की विभिन्न तकनीकों जैसे बांधनी, बाटिक एवं स्क्रीन प्रिंटिंग के विषय में बताया गया साथ ही सभी प्रिंटिंग तकनीकी से परिधान तैयार किए गए। कार्यशाला में छात्रों को प्रिंटिंग के माध्यम से उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सभी छात्र छात्राओं ने कार्यशाला में उत्साहपूर्ण प्रतिभाग किया। कार्यशाला में गृह विज्ञान विभाग की प्रभारी डा.नीतू राज , डा.प्रीति, कार्यशाला सहायक अमिता रावत तथा चित्रकला विभाग से डा. मधु बहुगुणा, डा. गंगोत्री,श्रीमती सरस्वती उपस्थित रहे।