उत्तरकाशी के भटवाड़ी में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। मुख्यमंत्री के आगमन पर फूलमालाओं से पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। हेलीपैड से जनसभा स्थल तक के रास्ते मे लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
उधर भटवाड़ी रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे आपके बीच संदेश वाहक के रूप में भेजा है। प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश देश का प्रधानमंत्री बनना है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के देश का प्रधानमंत्री बनने से भारत का विश्व में डंका बजा साथ ही मोदी के नेतृत्व में देश हित में अनेक फैसले हुऐ। उन्होंने कहा कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से भारत 2047तक विकसित राष्ट्र बन जायेगा।
इस अवसर पर विधायक सुरेश चौहान, जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा,
पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण , चार धाम परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल ,जगत सिंह चौहान, रमेश चौहान, प्रमुख विनीता रावत, जिला महामंत्री नागेन्द्र चौहान, चंदन पंवार,राम सुन्दर नौटियाल मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र राणा , मुरारी लाल भट्ट ,रमेश सेमवाल शांति गोपाल रावत, सत्ये सिंह राणा, भूपेंद्र सिंह चौहान,सुधा गुप्ता,जयवीर सिंह चौहान,जगमोहन रावत
विजय संतरी,देवराज सिंह बिष्ट,
विक्रम सिंह रावत समेत अधिकांश भाजपाई मौजूद रहे।