चीनी मिल कर्मी के घर हुई चोरी, चोरी करने वाला मिल का ही चपरासी निकला, जेवरात व नगदी बरामद

 

उधमसिंह नगर के जसपुर में नादेही चीनी मिल के एक कर्मी के सरकारी आवास से सोने के जेवरात व नगदी चोरी के मामले का पुलिस ने छह घंटे के भीतर खुलासा करते हुए चोरी के माल सहित शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। यह चोरी करने वाला कोई और नही बल्कि घर में ही काम करने वाला चीनी मिल का चतुर्थ श्रेणी कर्मी था। उक्त खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टिसी ने बताया कि दो अपैल को नादेही मिल के कर्मचारी ने तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात चोर एक अप्रैल की रात्रि उसके शुगर मिल नादेही परिसर स्थित सरकारी आवास के बाथरुम के रोशनदान की जाली काटकर घर में घुसे और 22 ग्राम सोने के जेवर, 3 लाख 60 हजार रूपये की नगदी चोरी करके फरार हो गये। मामले में कोतवाली जसपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। चोरी का खुलासा करने के लिये तत्काल टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास पूछताछ कर व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर 6 घण्टे के भीतर त्वरित कार्रवाई करते हुए वादी के आवास में विंगत दो वर्षों से चपरासी का कार्य करने वाले संदिग्ध रोहित कुमार पुत्र छोटे सिंह निवासी ग्राम नादेही को पकडकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में रोहित ने अपना जुर्म कबूल किया वही उसके घर से चोरी का माल भी बरामद कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *