नैनीताल जिले में एक मकान की छत से 50 पेटी अवैध शराब बरामद करने के साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 4 लाख के करीब बताई जा रही है।आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया की आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर नैनीताल जिले के कटना नियर सुन्नी बैण्ड, थाना मुक्तेशवर तहसील धारी अंतर्गत एक मकान में छापामारी की गई जहां मकान के छत से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी ब्रांड की शराब बरामद की गई । जांच पड़ताल में पता चला कि करीब 50 पेटी शराब मकान की छत के ऊपर रखी हुई थी। मौके पर एक व्यक्ति राम सिंह लमगड़िया,निवासी-कटना को पकड़ा गया है। पूछताछ में पता चला कि शराब को लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रयोग की जानी थी।आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। संयुक्त टीम में आबकारी निरीक्षक खजान शर्मा, देवेन्द्र सिंह बिष्ट व प्रर्वतन दल के साथ गणेश राणा व कैलाश चन्द्र जोशी शामिल रहे।