31 लाख से अधिक की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

 

लोक सभा चुनाव को देखते हुए थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान के दौरान 2 नशा तस्करों को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की तलाशी में उनके पास से लगभग 31 लाख 40 हजार कीमत की 104 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। आरोपियों के विरुद्ध थाना सेलाकुई मे एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे दोनो बरेली के निवासी हैं तथा जल्दी पैसा कमाने के लालच में उनके द्वारा अवैध मादक पदार्थो की अलग-अलग स्थानों पर तस्करी की जाती है। उनके द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया तथा शिक्षण संस्थानो को टारगेट किया जाता है, जहां पर उन्हें मादक पदार्थो के मुंह मांगे दाम मिल जाते है। वे लोग बरेली से सस्ते दामों पर स्मैक खरीदकर ऐसे स्थानो पर उंचे दामो में बेच देते है, जिससे उन्हें काफी मुनाफा हो जाता है। आज भी वह स्मैक को बरेली से खरीदकर देहरादून स्थित इंडस्ट्रियल एरिया तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्रों को को बेचने के लिये आये थे, पर पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों मे फुरकान पुत्र शराफत जावेद राजा पब्लिक स्कूल फरकपुर, थाना फरीदपुर, बरेली उम्र 20 वर्ष तथा मोहम्मद फरमान पुत्र इलियास ग्राम नौगांव थाना फरीदपुर, जनपद बरेली, उम्र 19 वर्ष हैं।
उक्त अभियुक्तों को पकडने काली पुलिस टीम में उ0नि0 शैंकी कुमार थानाध्यक्ष सेलाकुई,उ0नि0 अनित कुमार,अ0उ0नि0 भारत सिंह
,कां0 सुधीर कुमार,उपेंद्र भंडारी,
सोहन,फरमान,मुकेश,रणजीत राणा,मुकेश भट्ट व मुकेश पुरी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *