लोकसभा चुनाव से पूर्व उत्तराखंड में कांग्रेस को एक और झटका लगा है। आज पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे व विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के भाई मनीष खंडूरी ने कांग्रेस छोड़ दी। कांग्रेस से अलविदा कहने की बात उन्होंने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट डालकर कही है। बता दे कि मनीष खंडूरी कांग्रेस पार्टी की ओर से 2019 में पौड़ी लोक सभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।