दोपहर में उत्तरकाशी में शिव बारात में शामिल होने के उपरांत आज देर शाम विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल,गायत्री परिवार, जिला व्यापार मंडल के सदस्यों के द्वारा मणिकर्णिका गंगा घाट पर विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया। गंगा आरती में व्यापार मंडल की ओर से सुभाष बडोनी,अजय प्रकाश बडोला,अभिषेक नेगी,कीर्ति सिंह महर,मान सिंह गुसाईं,सुशील शर्मा, प्रदीप पवार, रमेश चंदोकसमेत अन्य शामिल रहे।