उत्तरकाशी काशी विश्व्नाथ की नगरी है। भोले की इस नगरी में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर गंगा घाट से लेकर शिवालयों में अपार भीड़ रही। जलाभिषेक के लिये लंबी कतारें देखी गई। शिवरात्रि पर जब शोभा यात्रा निकली तो पूरा नगर भोले की गूंज से गुंजायमान हो गया। शिवरात्रि पर यहाँ निकली शिव बारात में हजारों की संख्या में भक्त जुटे। शिव बारात में नंदी पर सवार जटाधारी शिव व पालकी में पार्वती भी नजर आई। इस बारात में चली झांकी में विभिन्न धार्मिक संगठनों समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रुप भी शामिल हुए। ढोल ,बाजे की थाप में लोग शिव की महिमा को लेकर खूब झूमे। शिव बारात में संत समाज से लेकर ब्रह्मकुमारीज,पशुपतिनाथ की महिमा को लेकर नेपाली,महासू को लेकर यमुना घाटी के लोग,बिहार(भोजपुरी) के लोग शामिल रहे। शिव बारात में स्थानीय कीर्तन मंडली,पूर्व सैनिक,महिला मंगल दल की टोलियां भी शिव बारात में शामिल रही।