राज्य निगम कर्मचारी-अधिकारी महासंघ की मांग थी कि सार्वजनिक निगमों, निकायों, उपक्रमों के कार्मिको को भी 4% महंगाई भत्ते को जुलाई 2023 से किया जाय। उधर 4% मंहगाई भत्ता जारी होने पर राज्य निगम कर्मचारी-अधिकारी महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया। महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल भी आज मुख्यमंत्री से मिला जिसके द्वारा कुछ अन्य मांगों से संदर्भित मांग पत्र भी सौंपा गया। महासंघ ने बताया कि इस आदेश से 40 हजार कार्मिकों को 700 से 3000 रुपये तक का लाभ होगा
प्रतिनिधि मण्डल में बी.एस. रावत , दिनेश गुंसाई, टी. एस. बिष्ट,संदीप मल्होत्रा, रमेश बिजलवाण शामिल रहे।