मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने किया फायर स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण, आपातकालीन स्थिति में तुरंत रेस्पॉन्स देने के दिये निर्देश

 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी उत्तरकाशी,टिहरी संजीव कुमार ने फायर स्टेशन उत्तरकाशी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा स्टेशन पर उपलब्ध सभी अग्निशमन वाहनों ,आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर उनकी चालू स्थिति का जायजा लिया गया तथा स्टेशन परिसर, वाचरूम, एफ0एस0ओ0 कार्यालय, स्टोर, बैरिक एवं भोजनालय की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। उन्होंने स्टेशन की पत्रावलियों एवं रजिस्टरों का गहनता से अवलोकन कर उनके उचित रख-रखाव के लिए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरन्त रिस्पॉन्स देने एवं सतर्कता के साथ रेस्क्यू कार्य करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने फायर स्टेशन के अधीनस्थ कर्मचारियों व नव नियुक्त रिक्रूट पुरुष,महिला फायरमैन का सम्मेलन लेकर भी उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओ के बारे मे जानकारी ली गई।
इस दौरान प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *