मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिन मौसम बदलने का पूर्वानुमान जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक 19 फरवरी से 21 फरवरी तक उत्तराखंड के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश बताई है। इसके अलावा उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली,रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ जिले में 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी हो सकती है।