एसओजी व पुलिस की टीम ने दबोचे चार वन तस्कर

 

एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण चुनाव हेतु अवैध,संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये मुस्तैदी के साथ चैकिंग करने हेतु सभी कोतवाली,थाना प्रभारियों, एसओजी एवं एनटीएफ की टीम को जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये है। सीओ बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण तथा एसओ पुरोला एवं प्रभारी एसओजी की देखरेख में एसओजी यमुनावैली व पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये रात्रि में प्रतिबंधित कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा थाना पुरोला क्षेत्र मे कुमोला रोड़, नागराजा मन्दिर के पास छापेमारी कर डम्मर सिंह, प्रदीप, करन व ललित औली नामक 4 लोगों को वाहन संख्या UK07FB-8514 (WagonR) से कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 25 नग लकड़ी व औजार बरामद किया गया। तस्कर लकड़ी को गुन्दियाट गांव के जंगलों से काटकर ला रहे थे, जिसको वह विकासनगर व हिमांचल प्रदेश क्षेत्र मे बेचने की फिराक मे थे। पुलिस द्वारा तस्करों व लकड़ी को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त डम्मर सिंह पुत्र स्व.गोपाल सिंह निवासी अशोक आश्रम बाडवाला थाना विकासनगर देहरादून,प्रदीप जीएम पुत्र पदम जीएम निवासी त्यूणी (रामगी) चातरा देहरादून,करन सिंह पुत्र स्व. मोहन सिंह निवासी चातरा, मैन्द्रथ थाना त्यूणी देहरादून
व ललित ओली पुत्र स्व. दल बहादुर निवासी अशोक आश्रम बाडवाला विकासनगर देहरादून शामिल हैं।
उक्त वन तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
हे0कानि0 बबलू खान एसओजी,हे0कानि0 अब्बल सिंह थाना पुरोला,कानि0 अनिल तोमर,सुनील जयाडा एसओजी
व कानि0 रणवीर सिंह, कैलाश चौहान थाना पुरोला शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *