एसपी उत्तरकाशी के निर्देशन मे युवा पीढी को नशे के चंगुल से बचाने हेतु चलायी जा रही मुहिम उदयन के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा क्षेत्र के ऐसे युवाओं जो नशे की लत में फंस चुके हैं को चिह्नित कर काउंसलिंग की जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी, अमरजीत सिंह द्वारा उत्तरकाशी क्षेत्र के नशे के आदी हो चुके नवयुवकों को चिन्हित कर व कोतवाली पर बुलवाकर उनके परिजनों के समक्ष काउंसलिंग की गई । इस दौरान युवकों को नशे के दुष्प्रभाव की व्यापक जानकारी देते हुये नशे को त्यागकर जीवन की मुख्यधारा से जुडने के लिये मार्गदर्शन किया गया। उनके द्वारा युवाओं को हौसला दिया गया कि नशे की लत को छोडना मुश्किल भले ही हो लेकिन नामुमकिन नहीं है। नशे से अपने आप को दूर करने के लिए दृढ इच्छा शक्ति का होना अति आवश्यक है साथ ही परिजनों से अपने बच्चों की अच्छी तरह से देखरेख व अच्छा माहौल देने की अपील भी की गई।