देहरादून/ पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई की है। श्री रावत के उत्तराखंड से लेकर दिल्ली और चंडीगढ़ आदि ठिकानों में छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की यह कार्यवाही श्री रावत के वन मंत्री रहते कार्बेट के पाखरो रेंज में पेड़ कटान के अलावा कुछ अन्य जमीनी संबंधी मामले को लेकर माना जा रहा है। गौरतलब है कि गत वर्ष भी विजिलेंस ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी।
उधर आज सुबह ईडी की टीम देहरादून की डिफेंस कॉलोनी स्थित श्री रावत के घर ईडी की टीम पहुंची। सूत्रों के अनुसार कुछ आईएफएस अधिकारियों के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है।