आय से अधिक संपत्ति के मामले मे एक आईएफएस के घर छापे की कार्यवाही हुई है। बता दें कि पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत के अलावा आज उनके महकमे से जुड़े रहे अधिकारी भी ईडी की रडार पर रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के घर भी ईडी की टीम ने छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार पटनायक के घर करोड़ों रुपए कैश मिले हैं। बताया जा रहा है कि कैश गिनने के लिए मशीनें मंगाई गई हैं।
गौरतलब है कि अभी हाल में सुशांत पटनायक पर एक महिला से छेड़खानी को लेकर मुकदमा भी दर्ज हुआ है। महिला छेड़खानी के आरोप के बाद सरकार ने पटनायक की राज्य प्रदूषण बोर्ड से हटा दिया था।
उधर यह भी जानकारी मिली है कि कार्बेट के पूर्व डायरेक्टर रहे राहुल के घर भी ईडी की रेड पड़ी है। इसके अलावा एक पूर्व डीएफओ किशन चंद के आवास हरिद्वार मे सतर्कता टीम ने छापे की कार्यवाही कर वहाँ दस्तावेज खंगाले है।