उत्तराखंड में समान नागरिकता संहिता UCC ड्राफ्ट पेश किए जाने पर उत्तरकाशी में विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्य बाजार में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया जिसमे कई लोग शामिल हुए। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अजय बडोला ने बताया कि मुख्य बाजार में हनुमान चालीसा पाठ के अलावा मणिकर्णिका गंगा घाट में गंगा आरती के साथ ही यहाँ भी हनुमान चालीसा का पाठ हुआ।जिसमे संस्कृत महाविद्यालय के छात्र भी शामिल रहे। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने UCC बिल पेश किए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया। हनुमान चालीसा पाठ व गंगा आरती में शामिल लोगों में सुपेन्द्र पवार, रमेश शाह मिक्की चदोक, महेश पड़ियार, मान सिंह गुसाईं विपिन,सुशील,प्रदीप पवार अभिषेक नेगी,गीता सेमवाल,अर्चना नेगी,सुभाष बडोनी,अजय बडोला,मनीष, इंदु शेखर नोटियाल,प्रवेश, कन्हैया नौटियाल, अनिरुद्ध थपलियाल, आयुष,महेश,दिनेश समेत अधिकांश शामिल रहे। कार्यक्रम उपरांत मिष्ठान व प्रसाद वितरण भी हुआ।