उत्तरकाशी, सरकार जनता के द्वार में विधायक, डीएम ने शिकायते सुन किया समाधान

 

 

विकासखंड भटवाड़ी की न्याय पंचायत साल्ड में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर एवं जन सुनवाई कार्यक्रम का डीएम प्रशांत आर्य की उपस्थिति में आयोजन हुआ। डीएम ने मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर नागरिकों की हर संभव सहायता करने का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान शासन और जनता के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य कर रहा है, जिससे विकास की प्रक्रिया और भी तेज़ एवं पारदर्शी बन रही है।
शिविर में 40 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से 31 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। ग्राम प्रधान ज्ञाणजा ने गांव ज्ञाणजा में आंगनवाड़ी भवन निर्माण की मांग को रखा जिस पर डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि जल्द प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे। साल्ड निवासी लक्ष्मण सिंह द्वारा सिंचाई नहर के क्षतिग्रस्त होने से सिंचाई की समस्या से अवगत कराया जिस पर विधायक सुरेश चौहान द्वारा अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई को तत्काल चेक कराकर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। शिकायतकर्ता जगत सिंह द्वारा पीएमजीएसवाई द्वारा बनाई गई सड़क में कटी भूमि के मुआवजे की मांग की। विधायक ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य साल्ड निर्मला द्वारा ज्ञानसू- साल्ड ऊपरीकोट निर्माणाधीन मार्ग से पेयजल लाईन के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की जिस पर डीएम ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई और जल संस्थान को संयुक्त रूप से जांच कर तत्काल समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए। ज्ञानमाला देवी पत्नी स्व. विक्रम सिंह निवासी साल्ड द्वारा उत्तराखंड आंदोलनकारी आश्रित पेंशन की मांग की। डीएम ने इस मामले पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
शिविर में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सीधे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना एवं उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है,जो मुख्यमंत्री के जनसंपर्क और सुशासन को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
शिविर में दर्जाधारी प्रताप सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी ममता पंवार समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *