गत दिवस रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर दूरस्थ ग्रामीण इलाके भी राममय दिखे। जय श्री राम के जयकारों के साथ अधिकांश स्थानों में शोभायात्रा यात्रा निकली।
उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी में तो सर्वाधिक दूरी तक शोभा यात्रा निकाली जो कि विभिन्न गांवों से होकर गुजरी जिसमे बड़ी संख्या में महिलाए भी शामिल रही। ठाडी, कमद के सामाजिक कार्यकर्ता अब्बल सिंह राणा ने बताया कि शोभा यात्रा ग्राम पंचायत ठाडी में जानकी कुटिया से प्रारम्भ होकर ग्राम पंचायत सटीयालीधार तक तकरीबन 15 किलोमीटर में संपन्न की गई। जिसमे सम्पूर्ण जनमानस में जय राम,श्रीराम जय,जय राम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय से गुंजायमान हो गया ।