सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया जा रहा है। यातायात मुख्यालय के निर्देशन में उत्तरकाशी में यातायात पुलिस, होमगार्ड,पीआरडी जवान व एनसीसी के कैडेट्स द्वारा उत्तरकाशी में यातायात जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान रैली में मौजूद जवानों द्वारा बैनर व पम्पलैट्स के मध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों की जानाकारी भी साझा की गयी। पुलिस ने दो पहिया वाहन चलाने वालों से अनिवार्य रुप से हेलमेट का प्रयोग करने तथा भारी,सवारी वाहन पर ओवरलोडिंग न करने व चौपहिया वाहन पर सीट बेल्ट को लगाने की अपील की गयी।