सड़क चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ने का विरोध, व्यापारी सड़क पर उतरे

 

हल्द्वानी में संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति ने सड़क चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ने के विरोध में मशाल जलुस निकालकर प्रदर्शन किया। विरोधस्वरूप भारी संख्या में व्यापारी शामिल हुए। उधर कल से प्रभावित व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान सायं 4 बजे से बंद रखकर धरना प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया है। व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन में स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश ने भी समर्थन देते हुए कहा कि जो व्यापारी इस समय अपनी दुकानों में होना चाहिए थे वे सड़कों में मशाल जलुस निकाल रहे है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की है। उन्होंने कहा कि 1950 से यहां व्यापार कर रहे व्यापारी को अतिक्रमण कारी बता कर जिला प्रशासन नाइंसाफी कर रहा है। यदि इन्हें शहर का सौंदर्यीकरण करना ही था तो पहले आईएसबीटी, रिंग रोड बनाते फिर यदि आवश्यक होता तो बाजार की सड़कों को चौड़ा किया जाता। लेकिन व्यापारियों की दुकानों को तोड़कर शहर का सौंदर्यीकरण की बात सीधे बेईमानी है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेशाध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा आज जिला प्रशासन तानाशाही पर उतर आया है जिसे व्यापारी समाज किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। मशाल जलुस में देवभूमि व्यापार समिति के अमरजीत सिंह चड्डा , देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष हुकुम सिंह कुँवर, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे, नगर महामंत्री मनोज जायसवाल समेत अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *