नशा तस्करों पर कार्यवाही के एसपी अर्पण यदुवंशी के निर्देश, सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी,उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान मोरी में देई झूलापुल के पास नैटवाड रोड़ से मोटरसाइकिल संख्या UK16E 9641 पर सवार शमशेर अली पुत्र इसराइल मोहम्मद निवासी ग्राम व्यास कोटरी,तहसील पांवटा,थाना माजरा, जिला सिरमौर, हिमाचल को 2 किलो 30 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत 4 लाख रुपये आँकी गई है। पुलिस ने उक्त के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा 8/20/60 में मुकदमा पंजीकृत कर मोटर साइकिल सीज कर दी।
उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मोहन कठैत थानाध्यक्ष मोरी,हे0कानि0 श्याम बाबू,कानि0 अनिल तोमर,विशन लाल,कानि0 चालक गणेश राणा
व हो0गा0 अनिल सिंह शामिल रहे।