सरहद पर पेट्रोलिंग के दौरान उत्तरकाशी,उत्तराखंड का एक जवान शहीद

 

दुखद खबर है। उत्तरकाशी,उत्तराखंड के कुमराड़ा गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह कठेत जो कि सेना की गढ़वाल स्काउट में राइफलमैन थे ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए। उनके शहीद होने की सूचना पर उनके गांव व क्षेत्र में शोक की लहर है। इधर कल शहीद का पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा जहां पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।
मिली जानकारी के अनुसार भारत- चीन सीमा नीती पोस्ट पर पेट्रोलिंग के दौरान जब अन्य साथियों के साथ जा रहे थे तो ग्लेशियर में पैर फिसलने और पहाड़ी से नीचे गिरने से जवान शैलेन्द्र की मौत हुई। शहीद 28 वर्षीय शैलेंद्र विकास खंड चिन्यालीसौड़,उत्तरकाशी के कुमराड़ा गांव के निवासी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *