22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा आयोजन से पूर्व जहाँ काशी विश्वनाथ की नगरी में स्थित मंदिरों में स्वच्छता अभियान चल रहा है तो वहीं नगर में विभिन्न स्थानों में मौजूद पीपल के वृक्षों को भी संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य मे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता लगे हैं। इनका कहना है कि धार्मिक ग्रंथो में पीपल पेड़ में भी भगवान निवास करते हैं और इस पेड़ को पवित्र माना जाता है। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अजय बडोला ने बताया कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले हर पीपल पेड़ के संरक्षण के साथ ही वहाँ पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, गायत्री परिवार, मंदिर जीणोद्धार समिति के सदस्यों के सहयोग से इस अभियान को चलाया जा रहा हैं। जिसमें मुनेंद्र रावत,विक्रम नाथ, कीर्ति सिंह महर, प्रदीप पवार, मुरली भट्ट, पवन रावत, सावित्री रावत, विनीता बडोनी, यशपाल पयाल, दिनेश भट, सुपेन्द्र पवार,अर्चना मुरारी,रेशमा मुरारी,माहेश्वरी भट्ट, मान सिंह गुसाईं, ज्ञान तमांग,सौरभ सहित अन्य सहयोग कर रहे हैं।