उत्तरकाशी की धरासू पुलिस ने देर रात्रि चैकिंग के दौरान चिन्यालीसौड़ के दैवीसौड़ के पास एक वाहन संख्या UK06T4373 स्विप्ट डिजायर से पप्पू सिंह पुत्र सूंदर सिंह निवासी ग्राम खालसी,तहसील चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी को 18 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत एक लाख 30 हजार आँकी गई के साथ गिरफ्तार कर लिया साथ ही कार को भी सीज कर दिया।
पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना धरासू पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में अभियोग पंजीकृत किया है
उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में म0उ0नि0 शशि राणा, हे0कानि0 अरविन्द गिरी, कानि0 विजेन्द्र सिंह व अजय चंदेल शामिल रहे।