उत्तरकाशी, माघ मेले में कंडार देवता का हाथी का स्वांग भव्य रूप से मनाने का निर्णय

 

कंडार देवता मंदिर परसिर में ग्रामीणों ने माघ मेले की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की। हर वर्ष की भांति इस बार भी माघ मेले में कंडार देवता का हाथी का स्वांग भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। हाथी का स्वांग का नगर क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। संग्राली,पाटा, बग्यालगांव,लक्षेश्वर,गंगोरी आदि गांव के ग्रामीणों ने कंडार देवता मंदिर परिसर में माघ मेले को लेकर एक बैठक आयोजित की। ग्रामीणों ने कहा कि मकर संक्रांति पर बाड़ाहाट के आराध्य कंडार देवता स्नान करने पहुंचते है साथ ही वहां पर प्रसाद के रूप में खिचड़ी भी बनती है जिसे श्रद्धालुओं को दिया जाता है।
उधर घाट में सफाई-व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और नगर पालिका एवं जिला पंचायत से घाट में साफ-सफाई करने की मांग की। इसके अलावा कंडार देवता मंदिर परिसर को भी भव्य रूप से सजाने की मांग की। मंदिर जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष अजय प्रकाश बडोला ने बताया कि वर्ष 2005 में कंडार देवता मंदिर के लिए समिति ने काम किया था। इस दौरान उन्होंने चंदा एकत्रित कर मंदिर का जीर्णोद्धार किया। जिसके बाद वहां कंडार देवता का भव्य मंदिर बना साथ ही भविष्य में भी इसका सौन्दर्यकरण किया जाएगा। बैठक में मंदिर जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष अजय प्रकाश बडोला, पूर्व सभासद देवेंद्र चौहान, पूर्व प्रधान संदीप सेमवाल, संतोष सेमवाल, विकास भट्ट, सुखशर्मानंद नौटियाल, माधव भट्ट, विनोद भट्ट, जय किशन, दिनेश, बुद्धि बल्लभ नैथानी, जसपाल सिंह, विनोद भट्ट, योगेश डंगवाल, बलवीर चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *