अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया अंतर्गत सिमलखेत ग्राम सभा के तोक पुराना लोहबा में लंबे समय से दहशत का पर्याय बन रहे तेंदुए को वन विभाग ने पिंजरे में पकड़ने में सफलता हासिल की है। आज सुबह तेंदुए के पिंजरे में फंसते ही क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि उक्त तेंदुआ इलाके में सक्रीय था। जिसने कई मवेशियों को भी निशाना बनाया था। तेंदुए की चहलकदमी से लोग डरे थे
उधर वनक्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि तेंदुआ लंबे समय से सक्रीय था और कई बार गौशालाओं को नुकसान पहुंचा चुका था। उन्होंने कहा कि पिंजरे के माध्यम से तेंदुए को सुरक्षित रूप से कब्जे में लिया गया और उसे द्वाराहाट रेंज कार्यालय भेजा गया, जहां से आगे अल्मोड़ा स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा।
