उत्तरकाशी, वित्त सचिव षणमुगम एवं डीएम प्रशांत ने शिविर में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

 

सोमवार को विकासखंड चिन्यालीसौड़ की न्याय पंचायत धारकोट में वित्त सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. वी. षणमुगम की अध्यक्षता में एवं डीएम प्रशांत आर्य की उपस्थिति में जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित महत्वपूर्ण अभियान *“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार”* अपने लक्ष्य को साकार कर रही है। इस अभियान के तहत लोगों को उनके गृह क्षेत्र में ही सरकारी सेवाएं और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
शिविर में क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों की कुल 60 शिकायते दर्ज हुई जिनमें से 47 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में क्षेत्रवासियों और व्यापार मंडल द्वारा बनचौरा में पार्किंग सुविधा विकसित करने की मांग उठाई जिस पर वित्त सचिव द्वारा जगह खोजने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बनचौरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रयाप्त स्टॉफ और प्रसव केंद्र न खुलने की शिकायत पर वित्त सचिव द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्टॉफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए डीएम को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। बनचौरा में काथराबाग तोक में पेयजल व्यवस्था की मांग पर डीएम द्वारा अधिशासी अभियंता को परीक्षण कराकर सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान खदाडा सोहनलाल और क्षेत्रवासियों द्वारा क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक के क्षेत्र में उपस्थित न होने की शिकायत व राशन कार्ड में अनियमितता की शिकायत की जिस पर सचिव द्वारा एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य खड़ादा निर्मला देवी द्वारा पंचायत भवन ऑर आंगनवाड़ी भवन के निर्माण की मांग रखी जिस पर डीएम ने सीडीपीओ व ग्राम प्रधान को भूमि खोजने के निर्देश दिए।
ग्राम प्रधान जेष्ठवाडी वाडी सोदन सिंह ने घरों के ऊपर हाई टेंशन लाईन को शिफ्ट करने का मुद्दा उठाया जिस पर सचिव द्वारा संबंधित अधिकारी को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
उधर सचिव डॉ. वी. षणमुगम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे और प्रशासन स्वयं लोगों के द्वार तक पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। डीएम प्रशांत आर्य ने कहा कि अभियान के अंतर्गत गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग अपने गृह क्षेत्र में ही आवश्यक प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं, वहीं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी बिना किसी भागदौड़ के उनके द्वार तक पहुंचाया जा रहा है।जिससे उनके समय और धन की बचत हो रही है।
शिविर में दर्जाधारी गीता राम गौड़,राम सुंदर नौटियाल, ब्लॉक प्रमुख चिन्यालीसौड़ रणवीर सिंह महंत समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *