सेवा इंटरनेशनल द्वारा संचालित किए जा रहे सीमांत जनपद चमोली के युवाओं हेतु ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत हेयर ड्रेसर एवम् सैलून का स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में 15 दिवसीय उद्यमिता कार्यशाला का आयोजन 6 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक सुभाष रोड स्थित आई बीआई इंटरनेशनल स्थित संस्थान में किया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला में सीमांत जनपद चमोली के दूरस्थ क्षेत्रों व अंतिम गांव वाण के युवा स्वरोजगार हेतु हेयर ड्रेसिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
प्रशिक्षण के पाश्चात्य यह युवा अपने अपने गृह क्षेत्र में अपना सैलून का स्वरोजगारपरक व्यवसाय आरंभ करेंगे।
कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि सेवा इंटरनेशनल विगत पांच वर्षों से निरंतर ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर सीमांत क्षेत्रों में मधुमक्खी पालन, कताई- बुनाई, सिलाई प्रशिक्षण के साथ ही इस वर्ष ग्रामीण युवाओं के साथ मिलकर हेयर ड्रेसर एवम् सैलून प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है। युवाओं को इस प्रशिक्षण के पश्चात उन्हें सैलून स्थापित करने में भी सहयोग करेगी जिससे ग्रामीण युवा आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें। प्रशिक्षण कार्यशाला में राज्य प्रबंधक श
तारक राम, क्षेत्र प्रभारी संजय सिंह बुटोला, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आईबीआई इंटरनेशनल देहरादून के प्रबंधक कृष्णा रावत,मास्टर ट्रेनर हेयर नंदिनी,मास्टर ट्रेनर व ब्यूटी अमिशा ने क्रमशः कटिंग , कलरिंग, ड्रेसिंग, फेसियल,डिटेंनिंग, थ्रेडिंग,बिलिच,मसाज स्ट्रोक्स आदि के अभ्यास से प्रतिभागियों को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्रदान किया गया।