देहरादून/ एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी,बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस बीच थाना रायपुर में गठित टीम ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रायपुर रोड गुरूद्वारे के पास से एक अभियुक्त परवेज राव को लगभग साढे 6 लाख मूल्य की 21.93 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त का पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी में थाना बसन्त विहार तथा थाना पटेलनगर से 2 बार जेल जाना प्रकाश में आया है।
गिरफ्तार अभियुक्त परवेज राव पुत्र नसीम राव निवासी मेहूवाल निकट जी मॉर्डन स्कूल थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 28 वर्ष है।
उक्त अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 67/2018 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना बसन्त विहार देहरादून
2-मु0अ0सं0 815/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली पटेलनगर देहरादून
उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 राजीव कुमार,का0 मोहित कुमार व गजेन्द्र सिंह शामिल रहे।