रविवार को कुमांऊ आयुक्त दीपक रावत ने बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथीन के एक गोदाम मे छापा मारा जिससे हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी मौजूद रही। आयुक्त ने यह कार्यवाही ख्वाजा मस्जिद के पास किदवई नगर में की। गोदाम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी गई है। इस दौरान आयुक्त ने गोदाम स्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। आयुक्त ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की जहां भी ऐसे गोदाम पाए जाते हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उधर आयुक्त की छापेमारी से शहर के व्यापारियों में हड़कम्प मचा है। आयुक्त ने कहा है कि प्रतिबंधित पॉलीथीन बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।