उत्तरकाशी में पुलिस के जवान हे0कानि0 विनीत कुमार वर्मा का बीती रात्रि एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान असमायिक निधन हो गया। एसपी अर्पण यदुवंशी एवं समस्त उत्तरकाशी पुलिस परिवार ने मुख्य आरक्षी स्व. विनीत कुमार वर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की और इस विकट परिस्थिति में परिजनों को धैर्य प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। दिवंगत विनीत कुमार वर्मा मूल रुप से लखवाड, कालोनी डाक पत्थर, विकासनगर देहरादून के निवासी थे। वर्ष 2006 से वह पुलिस विभाग में कार्यरत थे, वर्तमान समय में वह पुलिस लाइन उत्तरकाशी में तैनात थे। गत दिनांक 2 जनवरी को वह VVPAT/EVM जनजागरुकता अभियान की टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में नियुक्त थे, जहां ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब व बेहोश होने पर उन्हें उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था, विगत रात्रि में उपचार के दौरान उनका असमायिक निधन हो गया।