नगर पालिका बाड़ाहाट ,उत्तरकाशी की कूड़े को लेकर बदइंतजामी देखी जा रही है। नगर के रामलीला मैदान में सब्जी मंडी के पीछे पड़े कूड़े के ढेरों में आग लगी नजर आई। झूला पुल के ठीक नीचे कूड़े का एक बड़ा ढेर भी आग में स्वाहा हो गया। जबकि कूड़े को आग के हवाले करना जुर्म होने के साथ ही पर्यावरण के लिये भी घातक है।
उधर उक्त स्थानों में कूड़े में लगी आग को लेकर जब पालिका के ईओ शिव कुमार चौहान से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि कूड़े में आग लगाना जुर्म है। उन्होंने कहा कि यदि संबंधित क्षेत्र में कूड़े में लगी आग के लिये कोई पालिका से संबंधित कसूरवार होगा तो उसका वेतन रोक दिया जाएगा। उन्होंने जिस स्थान में कूड़े में आग लगी है उसे तत्काल बुझाने की बात भी कही।