विकसित भारत संकल्प यात्रा, विधायक गंगोत्री सुरेश व डीएम अभिषेक पहुंचे ग्रामीणों के बीच

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत उत्तरकाशी में भटवाड़ी ब्लॉक के गणेशुपर एवं नेताला ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री क्षेत्र सुरेश चौहान,डीएम अभिषेक रूहेला तथा जन-प्रतिनिधियों की मौजूदगी में विकसित भारत बनाने का संकल्प लेकर जन-कल्याण की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। इन आयोजनों मे सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही अनेक विभागों द्वारा विभिन्न सेवाएं प्रदान की गई। भटवाड़ी ब्लॉक में विकसित भारत संकल्प यात्रा का पहला पड़ाव आज ग्राम पंचायत गणेशपुर रहा। यात्रा के तहत गणेशपुर में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना के तहत देश को सन 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक हो कर सतत प्रयास करने होंगे। इसके विकास के तमाम मोर्चों के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका संवर्द्धन एवं सामाजिक कल्याण जैसे क्षेत्रों में सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को सक्रियता व तत्परता से क्रियान्वित कर उनका लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। डीएम ने कहा कि आम आदमी की जिन्दगी को बेहतर बनाने के लिए सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक बनाया जाना जरूरी है।
उधर नेताला ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक गंगोत्री क्षेत्र सुरेश चौहान ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा देश के विकास एवं समाज के कल्याण के लिए उठाए गए संकल्पों को पूरा करने के लिए सभी लोगों को सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ग्रामीणों को इन योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी रखनी होगी तभी वह इनका पूरा लाभ उठाने में सक्षम हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश पूरी सामर्थ्य व क्षमता के साथ तेजी से विकास के नए आयाम गढ रहा है और विकसित भारत की राह प्रशस्त हो रही है। श्री चौहान ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकार के इन प्रयासों में पूरा सहयोग कर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान देना होगा।
कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही विभागीय सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। कार्यक्रमों में मतदाता जागरूकता से संबंधित जानकारी भी दी गई। इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने भी अपने विचार रख योजनाओं की सार्थकता को गिनाया व सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *