टिहरी जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना अर्न्तगत महिलाओं को चौपहिया वाहन चलाने के प्रशिक्षण की शुरुआत हुई है। 15 दिवसीय इस प्रशिक्षण में छात्राओं और महिलाओं को कार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना तहत जिले के मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बुधवार को बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में इस प्रशिक्षण को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण 15 दिन तक शिव ओम मोटर ड्राइविंग ट्रेनिग स्कूल बौराडी, टिहरी द्वारा दिया जायेगा। प्रशिक्षण शुभारंभ के मौके पर सीडीओ ने उपस्थित सभी छात्राओं व महिलाओं से अच्छे व सावधानीपूर्वक कार चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा ताकि वाहन चलाना सीखने पर आत्मनिर्भर भी बन सकें। इस दौरान ट्रेफिक नियमों का पालन करने की भी सभी प्रशिक्षुओं से अपेक्षा की गई। इस मौके पर सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को जनपद के सभी ब्लॉक,तहसील तक विस्तारित करने के भी निर्देश दिये।
इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शोयब हुसैन सहित अन्य मौजूद रहे।