रविवार को देहरादून के भाऊवाला में उत्तराखंड के लाल, महावीर चक्र से सम्मानित 10 महार रेजिमेंट के वीर अमर शहीद अनुसूया प्रसाद की पुण्यतिथि पर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर समेत अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हमारे वीर जवानों का त्याग, बलिदान और अदम्य साहस सदैव स्मरणीय है। इन्हीं वीरों की वीरता और शौर्य की वजह से देश सुरक्षित है और पूरी दुनिया में हमारी सेना का गौरव बढ़ता है। विधायक ने शहीद की वीरता को नमन करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि शहीदों के सम्मान व उनके परिजनों के कल्याण के लिए जनप्रतिनिधि के रूप में वह हमेशा तत्पर रहेंगे।
