भटवाड़ी तहसील के ग्राम रैथल निवासी हरीश कुमार पुत्र सुंदर लाल पर गाँव के नॉलम नामे तोक में अचानक भालू ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिये लाया गया। गौरतलब है कि इससे दो दिन पूर्व रैथल के नजदीकी गाँव क्यार्क मे भी भालू हमला कर चुका था।
