:उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में स्व.सविता कंसवाल व स्व. नौमी रावत चतुर्थ फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्धघाटन नगरपालिका बाड़ाहाट,उत्तरकाशी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान, चिन्यालीसैड़ अध्यक्ष मनोज कोहली व सुमन बडोनी ने किया। फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच नाकुरी fc व खेलो इंडिया की टीम के मध्य शून्य शून्य से बराबर पर रहा, दूसरा मैच IC इलेवन व LDC क्लब के बीच 1- 1 से बराबरी पर समाप्त हुआ। तीसरा मैच बरसाली FC व उत्तरकाशी स्ट्राइकर्स के मध्य खेला गया। जिसमे बरसाली FC 1-0 से विजयी रही। लीग आधारित उक्त टूर्नामेंट में कुल 8 टीम प्रतिभाग कर रही है।। विजेता टीम को 25000 नगद के साथ ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 15000 नगद के साथ ट्रॉफी दी जायेगी। तीनो मैच में रेफरी अमित पंवार, जसपाल, शशांक, खुशपाल ने अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर फुटबॉल कमेटी के जसपाल चौहान, शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा, महावीर चौहान, अरुण बिष्ट, ऋतिक, ऋतुज, प्रेम सिंह पंवार, गंगा सिंह राणा, सोबन पाल, तुसार गुसांईं, अर्जुन राणावत, मनीष पंवार, शादाब, आयुष सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।
