पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक में गुलदार के हमले से एक महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार खिर्सू ब्लॉक के कोटी गांव में बृहस्पतिवार शाम एक महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि गिन्नी देवी रोज की तरह अपने घर से कुछ दूरी पर खेतों में घास काटने गई थीं। जहाँ घात लगाकर झाड़ियों में छिपे गुलदार ने महिला पर अचानक हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
