देहरादून/ डीएम सविन बंसल की अध्यक्षता में लखवाड़-व्यासी जल विद्युत परियोजना से संबंधित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना से प्रभावित हितधारकों, संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
डीएम ने बैठक में परियोजना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लखवाड़ व्यासी परियोजना राज्य देश तथा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में से एक प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने में हम सबकी भूमिका अत्यंत गहन है। डीएम ने मुआवजा वितरण की प्रगति प्रभावित परिवारों को देय भूमि, भवन एवं अन्य परिसंपत्तियों के मुआवजे के वितरण की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली गई। डीएम ने निर्देश दिए की मुआवजे अनुग्रह राशि का भुगतान टाइमबांड करें साथ ही निर्देशित किया जिन सम्पत्तियों का मूल्यांकन नही हुआ है अथवा प्रभावितों को आपत्ति है तो शिड्यूल निर्धारित करते हुए परिसम्पतियो का मूल्यांकन किया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी स्थानीय स्तरपर सप्ताह में 1 दिन कैम्प लगाकर एक छत के नीचे बैठकर आपत्तियों का निस्तारण करेंगे।
डीएम ने विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों के मुआवजे का भुगतान समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी एवं अचल परिसंपत्तियों के आकलन के कार्य कैम्प लगाकर परिसंपत्ति मूल्यांकन पूर्ण पारदर्शिता के साथ तेजी से पूरा कराया जाए ताकि भुगतान प्रक्रियाओं में किसी प्रकार की देरी न हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृता परमार, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, आई.एम कराती जीएम यूजीवीएनएल, अधीक्षण अभियंता लोनिवि ओ.पी. सिंह, लाखामंडल जलकल्याण समिति के जगमोहन सिंह चौहान, महासचिव स्वराज सिंह तोमर समेत अन्य प्रभावित व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
