उत्तरकाशी में रामलीला, रावण व मेघनाद के पुतलों का दहन आज शाम

 

 

*पैठी पताल तोरि जमकारे।*
*अहिरावण की भुजा उखाड़े।।*
*बाएं भुजा असुर दल मारे।*
*दाहिने भुजा संतजन तारे।।*

*भगवान आदिदेव श्री काशी विश्वनाथ आशुतोष शिवशंकर भोलेनाथ नीलकंठ महादेव जी, भगवती माँ आदिशक्ति दुर्गा भवानी जी एवं पतित पावनी माँ भागीरथी {श्रीगंगा} जी की अनन्त असीम अनुकम्पा से तथा आप सभी सम्मानित धर्मपरायण प्रेमी प्रबुद्धजनों के हार्दिक सहयोग और मार्गदर्शन से श्री आदर्श रामलीला समिति {रजि०}, उत्तरकाशी के द्वारा सन् 1952 से अनवरत प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर सृजनात्मक स्वरूप में आयोजित होने वाली सौम्यकाशी {बाड़ाहाट}, उतरकाशी की ऐतिहासिक और पौराणिक अखिल कोटी ब्रहमाण्ड नायक जगतपिता जगदीश्वर करूणानिधान सूर्यवंशी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र जी की गौरवमयी 72वीं एवं “अपणी दूध बोली भाषा” {तीसरी गढ़वाली बोली~भाषा} में रामलीला की पुनरावृत्ती जो कि दिनॉक 9 अक्टूबर 2023 से दिनाॕक 24 अक्टूबर 2023 तक ठीक समय प्रतिदिन 7:30 बजे सांय को रामलीला मंच, रामलीला मैदान, उतरकाशी में प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर अभूतपूर्व वार्षिक मंचन किया जा रहा है।*
आज की रामलीला में जिन दृश्यों का मुख्य रूप से मंचन किया जा रहा है वह आज का मुख्य आकर्षण अहिरावण लीला है। जिसमें अहिरावण के द्वारा राम लक्ष्मण को पाताल लोक में ले जाकर देवी माता के सामने अपनी राक्षसी विद्या के द्वारा के उनका वध करना चाह रहा था, लेकिन जब हम श्री हनुमान जी को उसके नापाक इरादों का पता लगता है तो वहअपना डंका बजाते हुए राम लक्ष्मण को उसके चंगुल से छुड़ाकर लाते और अहिरावण को युद्ध में पराजित कर उनका वध करने आदि दृश्यों की प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर और मंत्रमुग्ध किया है।
*मुख्य अतिथि का क्रम में आज देवेंद्र पाल सिंह जो कि श्रीराम राम एसोसिएट सेलाकुई, देहरादून के मालिक है उनको श्री आदर्श रामलीला समिति रजिस्टर्ड उत्तरकाशी के द्वारा समाज सेवा, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक उन्न्नयन, उत्कृष्ट, उल्लेखनीय उत्थान और योगदान के लिए उत्तराखंड गढ़ गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया हैं। उनके द्वारा 1,11, 000 {एक लाख ग्याहर हजार रूपए} श्री आदर्श रामलीला समिति को रावण और मेघनाथ के पुतले जो कि दिनांक 24 अक्टूबर 2023 शाम को 6:30 बजे रामलीला मैदान में उन पुतलों का दहन किया जाएगा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया है। इसके अलावा नगर व्यापार मंडल उत्तरकाशी के अध्यक्ष रमेश चौहान और उनके पदाधिकारियों के साथ जनपद उत्तरकाशी के सम्मानित विशिष्ट व्यक्ति मौजूद थे।*

*मेधावी छात्र सम्मान के तहत हाई स्कूल इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा 2023 में उच्च श्रेणी /अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम दो दो छात्र-छात्राओं को भी मेधावी छात्र सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जिन्होंने प्रदेश में अपने उत्तरकाशी जनपद का नाम रोशन किया है।*

*आज के मंचन में राम दीपक भट्ट, लक्ष्मण महेंद्र पंवार, सीता का गंगा पण्डित बिजल्वाण, हनुमान का अजय मखलोगा, रावण का अजय पंवार, अहिरावण का संतोष नौटियाल, सुग्रीव का गौरव चौहान, अंगद का ईशांत पंवार, विभीषण का आदर्श रावत, जामवंत का मनोज बिष्ट, नल का गर्वित उप्पल और नील का सुदेश व्यास ने बहुत ही उच्च कोटी का उत्कृष्ट अभिनय कर दर्शकों का मन मोहा है।*

*इस मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक उमेश प्रसाद बहुगुणा, संरक्षक सुभाष सोनी, प्रेम सिंह पंवार और रमेश चौहान, मुख्य उद्घोषक एवं संपादक जयेन्द्र सिंह पंवार, अध्यक्ष गजेंद्र सिंह मटूड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 तस्दीक खान, महासचिव विजय प्रकाश भट्ट, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा, उपाध्यक्ष रूकम चन्द रमोला, खुशहाल सिंह चौहान, इंद्रेश उप्पल, शान्ति प्रसाद भट्ट, अजय प्रकाश बड़ोला, मीडिया एवं जनसंपर्क प्रभाग अनिल सेमवाल, संगीत निर्देशक प्रताप रावत, प्रहलाद जी, अंशुमान नौटियाल, उप प्रबंधक अमरपाल रमोला, निर्देशक चंद्रमोहन सिंह पंवार, मंच निर्देशक केशर सजवाण, वित्तीय सलाहकार सुमन राणा, कमल सिंह रावत, नौवर सिंह कठैत, माधव प्रसाद नौटियाल, भण्डार नायक विकास कुमार चौधरी, विकास भट्ट, वित्त नियंत्रक पुष्पा बहुगुणा, किरन पंवार, विमला जुयाल, जलमा राणा, संतोषी ठाकुर, सावित्री मखलोगा और अनीता राणा आदि मौजूद थी।

*🕉️ 🌞 ॥ सियाराम जी की जय ॥ 🌞 🕉️*
*खबर व आलेख/-*
भूपेश कुड़ियाल, प्रबंधक
श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *