बैल द्वारा महिला को मारने से घायल महिला को दून के लिये रेफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बैल के हमले से ।महिला की आंतों को नुकसान पहुंचा है। बैल के हमले से घायल महिला निवासी ग्राम गौल तहसील बड़कोट, उत्तरकाशी उम्र 58 वर्ष श्रीमती खजानी देवी पत्नी स्व.अतर सिंह चौहान है।
