संतोष साह
उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में लोक पर्व इगास बग्वाल की आज धूम रही। भव्य तरीके से पहली बार इस लोक पर्व को मनाया गया। इसके लिये लोगों ने डीएम प्रशांत आर्य का शुक्रिया अदा किया है। इस पर्व को मनाने के लिये सैकड़ों की संख्या में लोग रामलीला मैदान में जुटे। विभिन्न कार्यक्रमों के बीच लोक पर्व के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान रहे। जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बूढ़ी दिवाली तो मनाते आ रहे थे लेकिन लोक पर्व इगास बग्वाल को जिस तरह से राज्यव्यापी पहचान सरकार ने दी है निश्चित तौर पर यह पर्व भी उत्तराखंड की संस्कृति की एक बेहतर मिशाल बनी है। उन्होंने इस पर्व पर उत्तराखंड वासियों को बधाई दी। नगर पालिका चेयरमैन भूपेंद्र चौहान ने कहा कि हम मंगसीर बग्वाल मनाते आ रहे हैं जो अब कुछ समय बाद आने वाली है लेकिन उत्तरकाशी में पहली बार इगास बग्वाल जिस तरह से मनाई गई उसके लिये वे डीएम साहब को बधाई व धन्यवाद करते हैं जिनके प्रयास से इस पर्व का आयोजन हुआ। डीएम प्रशांत आर्य ने कहा कि उन्होंने पिछले वर्षों में अकसर मोबाइल आदि में इगास लोक पर्व को देखा था। जिसे देख उन्होंने इस लोक पर्व को मनाने का निर्णय लिया और यह आज बेहतर संभव हो पाया। उन्होंने इस पर्व के मौके पर सभी को शुभकामनाएं व बधाई भी दी।
