सिडकुल की एक कंपनी से ड्यूटी खत्म कर लौट रही एक युवती से छेड़छाड़ और जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार देर रात कोतवाली क्षेत्र लालकुआं की है। महिला की बहादुरी और राहगीरों की मदद से आरोपी अपने मंसूबों में नाकाम रहे। भीड़ ने तीनों आरोपी युवकों को पकड़कर जहाँ उनकी पिटाई की वहीं पुलिस के हवाले भी कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली लालकुआंबके निकट रहने वाली युवती पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत है। बीती रात करीब 11 बजे वह कंपनी की बस से उतरकर पैदल घर की ओर जा रही थी, तभी पीछे से आई सफेद रंग की स्कॉर्पियो में सवार तीन युवकों ने उस पर अश्लील टिप्पणियां कीं और कुछ दूरी पर रास्ता रोककर गाड़ी में खींचने का प्रयास किया। युवती ने साहस दिखाते हुए खुद को छुड़ाया और घर की ओर दौड़ी। शोर सुनकर परिजन और राहगीर मौके पर पहुंचे। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद युवती ने हिम्मत नहीं हारी और आरोपियों का सामना किया। मौके पर जुटी भीड़ ने तीनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाल बृजमोहन राणा ने बताया कि युवती की तहरीर पर अनिल कुमार आर्य निवासी राजीव नगर बिंदुखत्ता, चंदन आर्य और विनोद आर्य निवासी शिव मंदिर कार रोड बिंदुखत्ता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
