उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर एक विशाल ‘एकता मार्च’ का आयोजन किया गया। जयंती का शुभारंभ सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता और नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ ली। एकता मार्च का शुभारंभ रामलीला मैदान से डीएम प्रशांत आर्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर हुआ। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के नारों के एकता मार्च,पद यात्रा निकली।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि जब देश आजाद हुआ तब राष्ट्र को सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति से 562 से अधिक रियासतों को भारतीय संघ में शामिल कर देश को एक सूत्र में बांधा था। डीएम प्रशांत आर्य ने सभी को राष्ट्रीय एकता और नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई और उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें। एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पालिका चेयरमैन भूपेन्द्र चौहान, मुख्य विकास अधिकारी जय भारत सिंह समेत सभी अधिकारी,जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
