एसटीएफ की कार्यवाही,2 किलो अफीम के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, अफीम यूपी के नवाबगंज से उत्तराखंड के गदरपुर में बेचनी थी

 

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नार्कोटिक्स कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त आदेश के क्रम में सीओ परवेज अली के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा कोतवाली गदरपुर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए नबाबगंज रोड, ग्राम अलखदेव के पास से एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से करीब 2 किलो अवैध अफीम बरामद हुई। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह यह अफीम उत्तर प्रदेश के नबाबगंज से लाया है और इसको गदरपुर क्षेत्र मे बेचने ले जा रहा था।
एसटीएफ टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त भवदीप सिंह पुत्र मालकीत सिंह निवासी मकान नंबर 160 नबाबगंज थाना बिलासपुर, उत्तर प्रदेश है।अभियुक्त की मोटर साइकिल UK 06 BL 3958 सुपर स्प्लेंडर को भी सीज किया गया है।
उक्त अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप,एएसआई विपिन चंद्र जोशी,विनोद चंद्र जोशी हेड कॉन्स्टेबल मनमोहन सिंह, रविन्द्र बिष्ट, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र चौहैं,इसरार अहमद व कोतवाली गदरपुर पुलिस टीम में उ0 नि0 मुकेश मिश्रा,आरक्षी मोहन भट्ट व कुंदन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *