बुधवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग सहसपुर द्वारा विकासखंड सभागार में विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विधायक सहदेव सिंह पुंडीर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस अवसर पर युवाओं ने लोकनृत्य, लोकगीत, नाटक, एकल गायन, वाद्य संगीत, वाद-विवाद, चित्रकला जैसी विविध प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। युवाओं की ऊर्जावान प्रस्तुतियों से पूरा सभागार गूंज उठा और दर्शकों ने भी उनका उत्साह बढ़ाया।
इस मौके पर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने अपने संबोधन में कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की दिशा और दशा तय करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में अद्भुत प्रतिभा और सकारात्मक सोच है, जिसे सही दिशा और अवसर प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। ऐसे आयोजनों से युवा अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाते हैं और समाज में रचनात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि हर युवा को शिक्षा, खेल, रोजगार और कौशल विकास के क्षेत्र में उचित अवसर मिल सकें।
कार्यक्रम में विधायक पुंडीर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
