डीएम सविन बंसल को धन्यवाद देने अपने बच्चों समेत कलक्ट्रेट पहुंची शिक्षिका कनिका। दरअसल देहरादून के प्रतिष्ठित इडिफाई वर्ल्ड स्कूल के प्रबंधन ने शिक्षिका कनिका मदान का 2 माह का वेतन व सुरक्षा राशि न देने के साथ ही अनुभव प्रमाण पत्र भी नहीं दिया। जिसकी शिकायत शिक्षिका ने डीएम से की। शिक्षिका कनिका मदान ने डीएम से गुहार लगाई कि वे मोथोरोवाला में इडिफाई वर्ल्ड स्कूल में शिक्षण का कार्य करती हैं। स्कूल उनके माह मार्च तथा जुलाई के वेतन सहित सुरक्षा राशि नही दे रहा है साथ ही स्कूल प्रबन्धन द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र भी जारी नही किया गया है। जिस पर डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्यवाही करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए थे, जिसके क्रम में शिक्षिका का लंबित वेतन सुरक्षा धनराशि के चेक 2 दिन के अंदर स्कूल प्रबंधन ने जारी कर दिए। जिसके बाद शिक्षिका डीएम का धन्यवाद करने कलक्ट्रेट पहुंची।
