राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीएम सविन बंसल ने आला अधिकारियों के साथ समीक्षा कर जहाँ व्यापक दिशा निर्देश दिए वहीं अधिकारियों को किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने की भी बात कही। डीएम ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को लेकर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी नोडल रहेंगे जबकि प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर एडिशनल मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे।
